Google ने दिया MP की अपर्णा दुबे को जॉब का ऑफर, बनेगी तकनीकी सलाहकार

11/27/2019 12:14:19 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश के राघौगढ़ के जेपी इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट अपर्णा दुबे को गूगल ने नौकरी का ऑफर दिया है। गूगल दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। गूगल ने पूरे मध्य प्रदेश से केवल दो स्टूडेंट्स को चुना, लेकिन नौकरी का ऑफर पाने वाली वह यूनिवर्सिटी की एकमात्र छात्रा हैं। अपर्णा को तकनीकी सलाहकार के तौर पर चुना गया है।



जानकारी के अनुसार, गुना जिले की रहने वाली अपर्णा दुबे सीताराम कालौनी में रहती है। उसके पिता नरेंद्र दुबे व वंदना दुबे बेटी की इस सिलेक्शन से बेहद खुश है। अपर्णा ने स्कूल की पढ़ाई शहर के कॉन्वेंट से की है। अपर्णा दुबे फिलहाल जेपी इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई कर रही हैं। जेपी इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी, राघौगढ़ में कैंपस सिलेक्शन के दौरान अपर्णा को गूगल ने यह ऑफर दिया। उन्हें यह ऑफर लिखित परीक्षा और चार राउंड के इंटरव्यू पास करने के बाद मिला।

meena

This news is Edited By meena