गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार से की भ्रष्ट अधिकारियों को कंपलसरी रिटायमेंट देने की मांग

10/16/2019 5:04:48 PM

इंदौर: इंदौर में पदस्थ आबकारी विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर आलोक खरे के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई के बाद उन्हे हमेशा के लिए रिटायर करने की मांग की जा रही है। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने मामले को लेकर कहा है कि ‘जिस तरह केन्द्र सरकार भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई कर रही है उन्हें जबरन रिटायरमेंट दिया जा रहा है, उसी तरह एमपी में ऐसे भ्रष्ट अफसरों को जबरन रिटायरमेंट दे देना चाहिए’



नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने मामले को लेकर कहा है कि ‘अफसर नहीं, धन पशु हैं, ये अफसर क्या करेगा डेढ़ सौ करोड़ रुपए इकट्ठा करके, कौन सी पार्टियां चलाना हैं। कौन से जनहित के काम करने हैं, कौन से परमार्थ के काम करना हैं, कौन से भंडारे चला रहा है। अफसर क्या कर रहे हैं इतने पैसों का ये भी एक सवाल है। अधिकारियों और नेताओं में एक भूख होती है। ये जनता की गाढ़ी मेहनत से कमाया हुआ पैसा है। ऐसे अधिकारियों के लिए कठोर से कठोर दंड की व्यवस्था होनी चाहिए।

 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar