Video: MP में पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव बने नेता प्रतिपक्ष, विधायक दल की बैठक में लगी मुहर

1/8/2019 11:21:58 AM

भोपाल: पिछले काफी समय से विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को लेकर हो रही गहमागहमी समाप्त हो चुकी है। जिसमें विधायक दल की बैठक समाप्त होने के साथ ही नेता प्रतिपक्ष के लिए पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव के नाम पर मुहर लगी है। बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने राजनाथ सिंह और विनय सहस्त्रबुद्धे को नेता प्रतिपक्ष चुनने की जिम्मेदारी सौंपी थी। पार्टी ने पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को नेता प्रतिपक्ष बनाने का निर्णय लिया है। नेता प्रतिपक्ष का नाम का ऐलान करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भोपाल आए। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भूपेंद्र सिंह, डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने सिंह का स्वागत किया। इसके बाद राजनाथ सिंह, डॉ विनय सहस्त्रबुद्धे भाजपा कार्यालय पहुंचे। यहां भाजपा विधायक दल की बैठक आयोजित की गई ।

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के इस रेस में शामिल नहीं होने के बयान के बाद से ही गोपाल भार्गव का नाम तय माना जा रहा था| वहीं पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम भी चर्चा में रहा| पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ब्राह्मण चेहरे पर दांव लगाया है। पूर्व मंत्री और पंद्रहवीं विधानसभा में वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव आठवीं बार विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए हैं| प्रदेश में सबसे ज्यादा विधानसभा चुनाव जीतने वाले पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के बाद गोपाल भार्गव ही ऐसे नेता है जो लगातार इतने चुनाव जीत चुके हैं| ब्राह्मण समाज से आने वाले भार्गव को नेता प्रतिपक्ष बनाकर भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सवर्णों को साधने की कोशिश की है।

 

 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR