गोपाल भार्गव का CM कमलनाथ पर तंज- बिल आधा करने की बजाय बिजली कर दी आधी

6/3/2019 4:23:55 PM

भोपाल: एमपी में बिजली कटौती के मुद्दे पर सियासी पारा जमकर गरमाया हुआ है। जहां एक तरफ जनता बिजली कटौती की शिकायतें कर रही है, वहीं  विपक्ष सरकार का घेराव कर रहा है। प्रदेश में लगातार हो रही है बिजली कटौती को लेकर एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष गोपार भार्गव ने सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा है कि, बिल आधा करने की बजाय सरकार ने बिजली ही आधी कर दी है। इससे पहले लोकसभा चुनाव में भी विपक्ष ने इसे आधार बनाकर सरकार को आड़े हाथों लिया था। वहीं सीएम कमलनाथ ने अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया है कि स्थिति में सुधार लाए या फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहे।


दरअसल, बिजली कटौती इन दिनों प्रदेश में बड़ा मुद्दा बना हुआ है। भीषण गर्मी में सुबह से शाम तक कई बार बिजली की अघोषित कटौती हो रही है। लोगों द्वारा इसकी शिकायतें मंत्री-विधायकों से की जा रही है, अधिकारी फोन नही उठा रहे है, सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक बिजली कटौती को लेकर सरकार का मजाक बनाया जा रहा है, वही विपक्ष भी घेराबंदी करने से पीछे नही हट रहा है। इसी कड़ी में अब नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने ट्वीट कर कमलनाथ सरकार पर तंज कसा है । उन्होंने ट्वीटर के माध्यम से लिखा है कि "कमलनाथ सरकार के कुप्रशासन का कुप्रभाव है, वचन दिया था कि सरकार बनी तो बिजली बिल आधा कर दिया जाएगा। लेकिन इन्होंने तो बिजली ही आधी कर दी"।

suman

This news is suman