किसान भाई परेशान न हों, हर संकट की घड़ी में सरकार आपके साथ है - कमलनाथ

12/23/2018 4:00:43 PM

भोपाल: प्रदेश में यूरिया की कमी के चलते किसानों की परेशानियां बढ़ गई हैं जिस पर राजनीतिक घमासान भी चालू हो गया है। इस बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों को सांत्वना देते हुए ट्वीट किया है। कमलनाथ ने लिखा है कि, प्रदेश में यूरिया संकट को हल करने को लेकर मैं और मेरी सरकार निरंतर प्रयासरत है, केंद्रीय मंत्रियों व ज़िम्मेदारों से सतत संपर्क किया जा रहा है, मांग व आपूर्ति में अंतर से स्थिति गड़बड़ाई है, सतत प्रयासों से आपूर्ति में बढ़ोतरी होगी और शीघ्र स्थिति सुधरेगी।

 


इसके बाद कमलनाथ ने कहा कि, किसान भाई परेशान ना हो, यह सरकार किसान हितैषी सरकार है हर संकट की घड़ी में आपके साथ है।'

 

 

बता दें कि, कमलनाथ ने किसान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, 'पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों की लड़ाई लड़ने वाले चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें शत शत नमन। सभी किसान भाइयों एवं बहनों को राष्ट्रीय किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।' वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी किसानों को बधाई देते हुए कहा कि, 'अन्नदाता हमारे देश की नींव हैं, हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। हमारे देश की तरक्की में सबसे अहम योगदान देने वाले अन्नदाता साथियों को बधाई। मैं और मेरी पार्टी सदैव आपके प्रति कृतज्ञ हैं, आपके प्रति समर्पित हैं और रहेंगे।'
 

 

 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar