छत्तीसगढ़ सरकार ने इंडोर स्टेडियम में बनवाया हॉस्पिटल, जीतू बोले- CM बघेल से कुछ सीखिए शिवराज जी

4/13/2021 7:33:12 PM

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसको लेकर राजधानी रायपुर समेत तमाम जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है। लोगों को समय पर इलाज मिल सके, इसके लिए नगर-निगम और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से 360 बिस्तर वाले कोविड अस्पताल का निर्माण किया गया है। ये अस्पताल रायपुर सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में बनाया गया है। जिसका CM भूपेश बघेल ने सोमवार को वर्चुअली निरीक्षण किया। 



सीएम बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘आज रायपुर नगर निगम व रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में बनाए गए ऑक्सीजन युक्त 360 बिस्तरों के साथ सर्व सुविधायुक्त अस्थाई कोविड अस्पताल का वर्चुअल निरीक्षण किया।  

वहीं मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि ‘यह अस्पताल विदेश के नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्टेडियम में ऑक्सीजन युक्त 360 बिस्तरों के साथ सर्व सुविधायुक्त अस्थाई कोविड अस्पताल है..। शिवराज सिंह चौहान जी, आप भी माननीय भूपेश बघेल जी से प्रेरणा लेकर मप्र में बेड की कमी दूर कर सकते हैं’

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari