कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सख्ती शुरू, सतना रीवा में 30 मई तक सभी आयोजनों पर रोक

5/5/2021 5:20:40 PM

भोपाल: प्रदेश में सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी कोरोना मामलों में कमी नहीं देखी जा रही है। जिसको लेकर सरकार और प्रशासन द्वारा कठोर निर्णय लिए जा रहे हैं। वहीं सतना और रीवा 30 मई तक शादी और अन्य सामूहिक कार्यक्रमों में रोक लगा दी गई है। आपको बता दें कि इससे पहले जबलपुर और सिंगरौली 17 मई तक हर कार्यक्रमों में रोक लगा दी गई है।



हालांकि मध्यप्रदेश में बीते सात दिनों की बात की जाए तो पॉजिटिविटी रेट 4% कम हुआ है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 12 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में थोड़ा ही सही लेकिन कमी जरूर आई है। बीते 24 घंटों में 9 हजार पांच सौ से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं।

 

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari