आदिवासियों के लिए कमलनाथ की बड़ी सौगात, बच्चे के जन्म पर सरकार करेगी ''दावत'' का इंतजाम

9/10/2019 4:20:16 PM

झाबुआ: मध्य प्रदेश कांग्रेस सरकार आदिवासी बच्चों के लिए एक खास तोहफा लेकर आई है। इसके तहत हर आदिवासी बच्चे के जन्म पर दावत का इंतज़ाम किया जाएगा। आदिवासी समुदाय के लिए ये तोहफा ‘मुख्यमंत्री सहायता योजना’ से दिया जाएगा। इस योजना को 89 आदिवासी बहुल विकास ब्लॉक्स में शुरू किया जाएगा।




झाबुआ में इस योजना का एलान करते हुए आदिवासी विकास मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि बच्चे के जन्म पर 50 किलोग्राम चावल या गेहूं मुफ़्त दिया जाएगा। इस योजना के तहत छह ज़िलों में आदिवासी बच्चे के जन्म पर चावल दिए जाएंगे। वहीं 14 ज़िलों में गेहूं का वितरण किया जाएगा। वहीं आदिवासी परिवार में किसी की मौत के वक्त 100 किलोग्राम खाद्यान्न दिया जाएगा।



इतना ही नहीं सरकार ने योजना वाले 89 विकास ब्लॉक्स की हर पंचायत के लिए सामुदायिक बर्तन खरीदने के लिए 25 हजार रुपए देने का प्रावधान भी किया है। चावल और गेहूं स्थानीय पीडीएस दुकान से उपलब्ध कराया जाएगा।

बता दें कि मध्य प्रदेश की झाबुआ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होना है। ये इलाका आदिवासी बहुल है।

meena

This news is Edited By meena