सरकार कराएगी MP के सभी नगरीय निकायों में रामलीला का आयोजन- जयवर्धन सिंह

12/3/2019 5:24:34 PM

रायसेन(नसीम अली): मप्र के नगरीय निकाय मंत्री जयवर्धन सिंह ने रायसेन जिले के बरेली में आयोजित कार्यक्रम में एक बड़ा बयान दिया है । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी 378 नगरीय निकायो में रामलीला का आयोजन कराएगी। जयवर्धन सिंह यहां 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में भाग लेने आए थे।



जहां उन्होंने मप्र में जल्द ही सभी 378 नगर पंचायतों, नगर पालिकाओं और नगर निगमों में जल्द ही रामलीला मंचन की योजना बनाई जाने की बात कही। इसके तहत शासन अब इन सभी शहरों में रामलीला कार्यक्रम का आयोजन अपने खर्चे पर कराएगी। 

इस दौरान 'आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम' के तहत बाड़ी विकासखण्ड के बरेली में आयोजित शिविर में कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा प्रभारी मंत्री हर्ष यादव, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री जयवर्धन सिंह शामिल हुए।



यहां उन्होंने प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया। इसके साथ ही 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत बरेली में विकासखण्ड स्तरीय शिविर आयोजित किया गया।वहीं बरेली में पांच करोड़ रूपए से अधिक राशि के विकास एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया गया।

 

meena

This news is Edited By meena