राज्यपाल ने दिया विधानसभा में भाषण, CM कमलनाथ की तारीफों के बांधे पुल

1/9/2019 11:37:36 AM

भोपाल: प्रदेश में सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान स्पीकर का चयन कर लिया गया। इसके बाद प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपना अभिभाषण शुरू किया। उन्होंने कहा है कि ,'मध्य प्रदेश सरकार घोषणाओं में नहीं प्रचार कम-काम ज्यादा में विश्वास करती है। सरकार का मानना है कि कहने से ज्यादा जरूरी काम करना है। मुझे विश्वास है कि यह नई संस्कृति 'वक्त है बदलाव का' को चरितार्थ कर प्रदेश को प्रगति की नई दिशा की ओर ले जायेगी।

 



प्रदेश में 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के भाषण के दौरान बीजेपी के विधायक सदन में अनुपस्थित रहे। राज्यपाल ने कहा कि 'मप्र सरकार ने तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। किसानों की कर्ज माफी, अध्यात्म विभाग का गठन, कन्या विवाह-निकाह योजना की राशि में वृद्धि, उद्योग नीति में परिवर्तन कर 70 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को साप्ताहिक अवकाश देने और ऐसे ही अनेक फैसले इस बात का प्रमाण है कि सरकार ने, जो कहा सो किया, को चरितार्थ कर रही है। आनंदीबेन ने कहा कि ने कमलनाथ सरकार ने कार्यभार संभालते ही राष्ट्रीयकृत तथा सहकारी बैंकों में अल्पकालीन फसल कर्ज के रूप में शासन द्वारा पात्रतानुसार पात्र पाये गये किसानों के दो लाख रूपये की सीमा तक का बकाया फसल ऋण माफ कर दिया है।' 




इसके अलावा पटेल ने अन्य मुख्य बातों का भी जिक्र किया 

  • किसानों का कर्ज माफ किया गया।
  • कन्या विवाह सहायता ₹51000 हुई।
  • पुलिस को साप्ताहिक अवकाश प्रारंभ।
  • 70% स्थानीय लोगों को रोजगार देंगे।
  • सामान्य वर्ग के लिए भी आयोग बनेगा।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar