राज्यपाल लालजी टंडन की बिगड़ी तबीयत, मेदांता अस्पताल में भर्ती

6/14/2020 11:56:48 AM

भोपाल: मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की तबियत अचानक खराब हो गई। उन्हें आज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। लालजी टंडन को बुखार, यूरिनरी इंफेक्शन डायबिटीज आदि की शिकायत थी। इसलिए उनकी कई तरह के टेस्ट किए गए हैं इनमें से कुछ की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। रिपोर्ट आने के बाद ही तय किया जाएगा कि उन्हें डिस्चार्ज करना है या नहीं?

राज्यपाल लालजी टंडन के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल के डॉक्टर राकेश कपूर ने बताया कि फिलहाल लालजी टंडन की तबियत ठीक है। चिंता की कोई बात नहीं है। यदि उनकी जांच रिपोर्ट ठीक आती है तो राज्यपाल को रविवार को ही डिस्चार्ज किया जा सकता है। बता दे कि राज्यपाल लालजी टंडन 10 दिन के अवकाश पर 19 जून तक अपने गृह नगर लखनऊ रवाना हुए थे। 19 जून को उनका भोपाल लौटने की प्लान था। 

वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि राज्यपाल लालजी टंडन के अस्वस्थ होने की खबर मिली है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आप जल्दी ही पूर्ण स्वस्थ हों और जनसेवा हेतु हमारा मार्गदर्शन करें।

meena

This news is Edited By meena