BJP को बड़ा झटका, राज्यपाल ने कहा विशेष सत्र बुलाने की जरुरत नहीं

5/22/2019 11:33:05 AM

भोपाल: प्रदेश में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने को लेकर शुरु हुई जंग पर फिलहाल विराम लग गया है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने पर असहमति जताते हुए कहा कि इसकी जरुरत नहीं है।



गौरतलब है कि एग्जिट पोल के नतीजों के बाद गोपाल भार्गव ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग की थी। लेकिन राज्यपाल आनंदी बेन पटेल विधासभा का सत्र बुलाने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि अभी सत्र बुलाने की कोई ज़रूरत नहीं है। राजभवन ने गोपाल भार्गव की मांग खारिज कर दी है। इसलिए अब तय समय पर ही विधानसभा का सत्र होगा। जुलाई के पहले हफ्ते में विधानसभा का सत्र होने का अनुमान है। बताया जा रहा है कि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की गोपाल भार्गव से चर्चा हुई है, उसमें उन्होंने सत्र ना बुलाने की बात स्पष्ट कर दी है।



बता दें कि गोपाल भार्गव ने राज्यपाल को पत्र लिखकर विशेष सत्र बुलाने के लिए पत्र लिखा था और मांग की थी कि कमलनाथ सरकार अपना बहुमत साबित करें।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR