गोविंद सिंह ने की PM मोदी की जमकर तारीफ, कारम डेम और सार्थी कंस्ट्रक्शन को लेकर सरकार पर साधा निशाना

8/18/2022 12:09:45 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): सीएम शिवराज सिंह चौहान को संसदीय बोर्ड में शामिल न किए जाने पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई नहीं की इसलिए उनको संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति से बाहर कर दिया है। इसलिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार के मंत्री घोटालों में शामिल है। उन्होंने ठेकों में लगातार एक नहीं करोड़ों रुपए के घोटाले किए हैं। सार्थी कंस्ट्रक्शन ने टीकमगढ़ की नहर फूट गई सार्थी कंस्ट्रक्शन भ्रष्टाचार में लिप्त है। साथी कंस्ट्रक्शन के साथ मंत्रियों के पार्टियां चलती हैं, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं हो रही, उन्होंने सार्थी कंस्ट्रक्शन पर कार्रवाई की मांग की और मामले को विधानसभा में उठाने की भी बात कही है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कमलनाथ की सरकार को गिराने में सार्थी कंस्ट्रक्शन ने बीजेपी का साथ दिया था ऐसी चर्चा पूरे प्रदेश में है। डॉक्टर गोविंद सिंह ने अधिकारियों पर विपक्षी नेताओं के फोन नहीं उठाने और अभद्र व्यवहार करने के भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने मुरैना के एसपी आशुतोष बागरी को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मुरैना एसपी ने लोकतंत्र का गला घोटा है। मेरे द्वारा इस मामले में उन से चर्चा की गई तो उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। नेता प्रतिपक्ष होने के नाते मुझसे इस तरह का व्यवहार किया गया लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस विषय पर कोई संज्ञान नहीं लिया उनका दर्द छलक उठा।

meena

This news is Content Writer meena