कीचड़ और गंदगी के ढेर में रहने को मजबूर गौ माता, नगर निगम की गौशाला की बारिश ने बिगाड़ी हालत

5/22/2021 3:11:42 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): ग्वालियर नगर निगम की दूसरी बड़ी गौशाला में इन दिनों गौ माता पानी और कीचड़ में रहने के लिए मजबूर है। शहर के गोला का मंदिर चौराहे के नजदीक बने मार्क हॉस्पिटल की अस्थाई गौशाला में पिछले दिनों हुई बारिश ने स्थिति को खराब कर दिया है। वहां जगह-जगह कीचड़ के ढेर हैं और कई जगह पानी का भराव हो गया है। इसके कारण गौ माता गंदगी में बैठने उठने और चलने के लिए मजबूर हैं। गौरतलब है कि नगर निगम की लाल टिपारा स्थित गौशाला के अलावा शहर भर की आवारा और लावारिस गाय को गोला का मंदिर स्थित अस्थाई गौशाला में रखा जाता है। यहां देखरेख नगर निगम के अधीन है। लेकिन बेमौसम हुई 3 दिन की बारिश ने गोला का मंदिर के मार्क हॉस्पिटल परिसर की जमीन को कीचड़ और पानी से गंदा कर दिया है।

यही बड़े भूभाग पर गौमाता रहती हैं उनके खानपान की व्यवस्था नगर निगम करता है। इसमें कुछ गाय तो बेहद बीमार किस्म की हैं और उनका इलाज चल रहा है। लेकिन बारिश के कारण कुछ गाय और ज्यादा परेशानी में पहुंच गई हैं। हालांकि कुछ वेटरनरी डॉक्टर स्वेच्छा से इन गायों की देखरेख करने के लिए गोला का मंदिर स्थित गौशाला में नियमित रूप से आते हैं। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि गौशाला में अचानक हुई बारिश से पानी भरा है इसको मुरम डालकर फ़िलहाल परिसर को सुखाया जाएगा उसके बाद इन गायों को लाल टिपारा स्थित गौशाला में शिफ्ट किया जाएगा ताकि गौ माता को गंदगी में रहने के लिए मजबूर नहीं होना पड़े। 

meena

This news is Content Writer meena