जीआर मेडिकल कॉलेज में जल्द हो सकेगी टीबी मरीजों की जांच

8/3/2018 11:59:06 AM

ग्वालियर : गजरा राजा मेडिकल कॉलेज में आईआरएल लैब टीबी रोगियों की जांच के लिए तैयार हो गई है। बैंग्लुरु से आए एक्सपर्ट टीबी रोगियों के पॉजिटिव सैम्पल के जरिए टेस्टिंग का तरीका समझा रहे हैं। लैब खुलने पर अंचल के टीबी मरीजों को काफी फायदा पहुंचेगा। गजरा राजा मेडिकल कॉलेज में स्थापित आईआरएल लैब में पदस्थ डॉक्टर एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 जुलाई से शुरू हो चुका है जो 3 अगस्त तक चलेगा। ट्रेनिंग देने के लिए नेशनल ट्यूबरक्लोसिस इंस्टीट्यूट बैंग्लुरु से दो विशेषज्ञ एवं नेशनल रिफ्रेंस लैब भोपाल से एक एक्सपर्ट ग्वालियर आए हैं।

वर्तमान में जिन टीबी रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके सैम्पल टेस्ट कर ड्रग रेजिस्टेंट की जानकारी हासिल की जा रही है। इससे पता चलेगा कि टीबी रोगियों पर कौन सी दवा असर दायक रहेगी। करीब सौ सैम्पल टेस्ट होने के बाद रिपोर्ट भोपाल स्थित एनआरएल लैब भेजी जाएगी। जहां से दिल्ली सेन्ट्रल टीबी डिवीजन में जाएगी। यदि रिपोर्ट सही पाई जाती है तो जीआर मेडिकल कॉलेज को सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा। पहले इस तरह की जांच प्रदेश में भोपाल और इंदौर में हुआ करती थी। लेकिन अब ग्वालियर में भी यह संभव हो सकेगा। जिससे चंबल अंचल और उसके आसपास के जिलों से आने वाले टीबी मरीजों को जांच रिपोर्ट के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

 

 

rehan

This news is rehan