इमरती देवी का बड़ा दावा, 'BJP के 4-5 विधायक हमारे संपर्क में'

9/7/2019 12:11:59 PM

ग्वालियर: मध्यप्रदेश कांग्रेस में मची सियासी हलचल के बीच सिंधिया समर्थक व कमलनाथ सरकार की मंत्री इमरती देवी ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के निर्दलीय व सपा, बसपा विधायकों से समर्थन मांगने के साथ अच्छी सरकार बनाने के बयान पर पलटवार किया है। ग्वालियर पहुंची इमरती देवी ने कहा कि गोपाल भार्गव और भाजपा पहले अपने विधायकों को संभाले फिर दूसरों की बात करें।



मंत्री ने कहा कि जैसे कुछ दिन पहले तीन विधायक कांग्रेस में शामिल हुए थे और बीजेपी को झटका लगा था वैसे ही 4-5 विधायक और हैं जो कांग्रेस के संपर्क में हैं और जल्द ही बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हो जाएगें। पत्रकारों ने जब मंत्री इमरती देवी से प्रदेश कांग्रेस में चल रही गुटबाजी पर सवाल किया तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया और कहा कि हमारी सरकार में कोई गुटबाजी नहीं है। हमारी सरकार पूरे दम से पांच साल चलेगी हमारे मुख्यमंत्री कमलनाथ जी अच्छे से संचालन कर रहे हैं। पीसीसी चीफ के पद के सवाल पर मंत्री इमरती देवी ने कहा कि आलाकमान का आदेश सर्वमान्य होगा।

meena

This news is Edited By meena