जबलपुर में थाने से कुछ ही दूर पर किराना व्यापारी की गोली मारकर हत्या, फैली सनसनी

Friday, Dec 06, 2024-02:03 PM (IST)

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, अज्ञात बदमाशों ने जबलपुर में देर रात किराना व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी है। दुकान बंद करने के दौरान हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना खितौला थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 की है। यहां पर एक किराना व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 

जब व्यापारी अपनी दुकान बंद कर रहा था तभी अचानक अज्ञात बाइक सवार बदमाश आए और वारदात को अंजाम दे दिया। गोली लगने से किराना व्यापारी मलखे चक्रवर्ती की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग गए, हैरानी की बात तो ये है कि, पुलिस थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हत्यारों ने वारदात को अंजाम दिया है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस पर देर से पहुंचने के भी आरोप लगाए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News