शादी में दूल्हे के परिजनों से भिड़े पुलिसकर्मी, ये है पूरा मामला

5/11/2022 1:14:28 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के छत्री पूरा थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में डीजे बजाने की बात को लेकर पुलिस और दूल्हे के परिजनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि छत्रीपुरा थाने के तीन जवानों ने शादी में जमकर तोड़फोड़ कर महिलाओं के साथ मारपीट कर दी। जिसकी शिकायत दूल्हे के परिजनों ने थाना प्रभारी से की है।

शादी में जोर जोर से बजाया था डीजे

दरसअल इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र की पुलिस लाइन में शादी का रिसेप्शन चल रहा था और शादी में जमकर डीजे बज रहा था। जिसकी शिकायत आसपास के रहवासियों द्वारा छत्रीपुरा थाने में की गई। जिस पर थाने के तीन जवान शादी समारोह में पहुंचकर डीजे बंद करवा रहे थे। तभी दूल्हे के परिजनों और पुलिस के बीच जमकर विवाद हो गया। वही दूल्हे के परिजनों ने पुलिस पर मारपीट और डीजे का सामान ले जाने का आरोप लगाया है।

दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई: थाना प्रभारी 

पूरी घटना में पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगा है। जिसमें महिला पुरुष और एक बच्ची शामिल है। वहीं छत्रीपुरा थाना प्रभारी पवन सिंघल ने बताया कि रहवासियों की शिकायत पर पुलिस के जवान डीजे बंद करवाने गए थे। तभी वहां विवाद हो गया, पूरी घटना में जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh