MP में भीषण गर्मी, लू लगने से GRP हेड कॉन्स्टेबल की मौत

6/6/2019 9:54:38 AM

ग्वालियर: जिले में जीआरपी के हेड कॉन्स्टेबल की लू लगने से मौत हो गई। कॉन्स्टेबल को 2 दिन पहले लू लग गई थी जिसके वे अस्पताल में भर्ती रहे। इलाज के बाद वे अपने सरकारी निवास पर आराम कर रहे थे।



जानकारी के अनुसार, 55 वर्षीय विनोद सिंह ग्वालियर में बतौर जीआरपी के हेड कॉन्स्टेबल तैनात थे। दो दिन पहले ड्यूटी दौरान लू की चपेट में आ गए। अस्पताल में इलाज कराने के बाद वो अपने क्वार्टर में आराम कर रहे थे। लेकिन बुधवार रात को जीआरपी के स्टाफ हेड कॉन्स्टेबल विनय सिंह उनके लिए खाना लेकर पहुंचे।  उन्होंने विनोद को आवाज लगाई लेकिन अंदर से किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो स्टाफ ने जीआरपी अफसरों को इसकी सूचना दी।



जीआरपी टीआई अजीत सिंह चौहान सहित आला अधिकारी रेलवे क्वार्टर पहुंचे और वहां दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे। अंदर पलंग पर हेड कॉन्स्टेबल विनोद सिंह बेहोश पड़े थे। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनके मृत घोषित कर दिया। विनोद सिंह सतना जिले के रहने वाले थे और कुछ समय पहले ही ग्वालियर जीआरपी में उनकी पोस्टिंग हुई थी। उनके शव का पोस्टमॉर्टम गुरुवार को कराया जाएगा। 

 

meena

This news is meena