इंदौर में रंग पंचमी गेर देखने आए विदेशी पर्यटकों का पासपोर्ट और अन्य सामान हुआ गुम, जीआरपी पुलिस ने खोज निकाला..

3/31/2024 8:11:54 PM

इंदौर। (सचिन बहरानी): विदेशी नागरिक विल हेल्मस डिक्रोस व डरकीना रोटर्स निवासी नीदरलैंड अपने दोस्त शरद गोयल निवासी मुंबई के साथ जयपुर इंदौर एक्सप्रेस से यूनेस्को में शामिल होने जा रहे विश्व प्रसिद्ध  रंगपंचमी की गेर में शामिल होने इंदौर आए थे। यात्रा के दौरान विल हेल्मस डिक्रोस का लेडीज पर्स जिस में उनका पासपोर्ट, मंहगा मोबाइल व अन्य कीमती सामान रखा हुआ था जो इंदौर रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद, घर पहुंचने पर पता चला कि ट्रेन में ही कहीं छूट गया है । 

 

उक्त सम्बंध में उनके द्वारा थाना जीआरपी इन्दौर पहुंचकर  सूचना देने पर मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल ही खोए हुए कीमती सामान की तलाश हेतु संजय शुक्ला, थाना प्रभारी, जीआरपी थाना इंदौर द्वारा एक टीम गठित कर रेलवे परिक्षेत्र में तलाश के लिए लगाया गया ।


टीम के साथी आरक्षक राजकुमार कैथवास द्वारा रेलवे यार्ड में खड़े जयपुर इंदौर के खाली रैक की सघन चेकिंग कर उक्त सभी सामान ट्रेन में खोज लिया गया। गुम समस्त सामान विदेशी नागरिक विल हेल्मस डिक्रोस को विधिवत सुपुर्द किया गया। जीआरपी इंदौर की इस सक्रियता एवं कार्यवाही की विदेशी मेहमान विल हेल्मस डिक्रोस, डरकीना रोटर्स निवासी नीदरलैंड व उनके दोस्त शरद गोयल निवासी मुंबई द्वारा प्रशंसा की गई और धन्यवाद दिया गया ।

Himansh sharma

This news is Content Editor Himansh sharma