महाकाल मंदिर में फिर गार्डों की गुंडागर्दी! युवती ने लगाए अभद्रता और दुर्व्यवहार के आरोप
Friday, Sep 19, 2025-06:11 PM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह): विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में एक बार फिर सुरक्षाकर्मियों की अभद्रता का मामला सामने आया है। उज्जैन की युवती खुशबू पांचाल ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए मंदिर में तैनात गार्डों पर अशोभनीय भाषा और दुर्व्यवहार का गंभीर आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बीते तीन वर्षों से निजी एजेंसी क्रिस्टल गार्ड कंपनी को सौंपी गई है। कंपनी के लगभग 650 गार्ड तीन पालियों में ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि जब से इस एजेंसी ने जिम्मेदारी संभाली है, तब से महिलाओं से अशालीनता, गाली-गलौज और श्रद्धालुओं से अवैध वसूली जैसी शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं।
इतना ही नहीं, गार्डों पर फूल विक्रेताओं से जबरन पैसे लेने तक के आरोप भी लगे हैं। इस मामले को लेकर जब क्रिस्टल कंपनी के प्रभारी राहुल शर्मा से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। वहीं, मंदिर प्रशासन और कलेक्टर को पहले भी कई बार शिकायतें सौंपी जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। अब देखना होगा कि युवती के इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन क्या कदम उठाता है और क्या दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो पाती है।