गुजरात की रणनीति मध्यप्रदेश में भी अपनाऐगी कांग्रेस, सत्ता पर होगी काबिज !

9/23/2018 5:09:22 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश में सत्ता में आने के लिये कांग्रेस अब नया फार्मूला अपनाने जा रही है। बीजेपी को पटखनी देने के लिए कांग्रेस एमपी में भी गुजरात मॉडल का इस्तेमाल करेगी। जिसके लिए पार्टी ने इस नई रणनीति पर काम भी शुरू कर दिया है। प्रदेश में कांग्रेस ऐसे यूवाओं की तलाश कर रही है, जो बीजेपी के विरुद्ध प्रदेश में माहौल बनाने का कार्य कर रहे हैं। कांग्रेस ने एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को इस काम की जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी ऐसे युवाओं पर दांव लगाना चाहती है जो चुनाव से पहले कांग्रेस के पक्ष में माहौल तैयार कर सकें। 

बता दें कि गुजरात में भी कांग्रेस पाटीदार आरक्षण आंदोलन के प्रमुख हार्दिक पटेल और ओबीसी आंदोलन के नेता अल्पेश ठाकोर को अपने साथ ला चुकी है। जिससे कांग्रेस को फायदा भी हुआ था। एमपी में भी कांग्रेस ऐसे ही युवाओं को मौका देना चाहती है। कांग्रेस पार्टी गुजरात रणनीति की तर्ज पर तीन चेहरों को पक्ष में लाने की कोशिश में जुटी है। जिनमें आदिवासी क्षेत्रों में तेजी से पकड़ बनाने वाले संगठन जयस के हीरालाल अलावा का नाम सबसे ऊपर है।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar