No-1 आने के लिए भगवान राम का सहारा लेगा ग्वालियर निगम! रामधुन बजाकर स्वच्छता के प्रति करेगें जागरुक

12/3/2021 1:21:16 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): स्वच्छता रैंकिंग में लगातार पिछड़ रहे ग्वालियर शहर को स्वच्छता रैंकिंग 2022 में अब्बल लाने के लिए, ग्वालियर नगर निगम ने अनूठी पहल की है। शहर के ऐसे नागरिक जो स्वच्छता के प्रति उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं। उन्हें समझाने के लिए नगर निगम राम धुन यानी भगवान राम का सहारा लेगी। जो लोग घरों के बाहर और सड़क पर कचरा फैलाने का काम कर रहे हैं उनके घर के बाहर नगर निगम पूरे दिन रामधुन गाकर उन्हें समझाइश देगी। उसके बाद भी अगर उन पर कोई असर नहीं हुआ तब उनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई और अन्य वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।



नगर निगम के निगमायुक्त किशोर कन्याल ने बताया है, कि उन्होंने इस तरह के निर्देश दिए है कि सार्वजनिक जगहों पर घरों के बाहर सड़कों पर अनावश्यक गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध भगवान राम की शक्ति का सहारा लेंगे। उनके घर के बाहर राम धुन बजाकर उन्हें आगाह करेंगे और स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने का प्रयास करेंगे।

meena

This news is Content Writer meena