Accident: कोहरे में बेकाबू ट्रक ने वैगनआर को कुचला, 4 की मौत, चालक फरार

Friday, Jan 30, 2026-10:36 AM (IST)

ग्वालियर: (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शुक्रवार सुबह घने कोहरे ने एक बार फिर जानलेवा रूप दिखाया। भिंड रोड हाईवे पर बंटू ढाबा के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने वैगनआर कार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में दो महिलाओं और दो पुरुषों की जान चली गई। सभी मृतक भिंड जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। दुर्घटना सुबह करीब 8 बजे उस वक्त हुई, जब कोहरे के कारण विजिबिलिटी महज 200 से 500 मीटर के बीच थी।

कार में फंसे शव, क्रेन से निकाला गया बाहर

टक्कर के बाद कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और शव बुरी तरह उसमें फंस गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

एग्जाम देकर लौट रहा था छात्र

मृतकों में सौरभ शर्मा, निवासी मेहगांव (भिंड) की पहचान हुई है। वह बीएससी एग्रीकल्चर का पेपर देकर आगरा से लौटा था और शुक्रवार को सुबह ग्वालियर पॉलिटेक्निक का पेपर देने जा रहा था। कार उसके भाई की थी। रास्ते में उसे सवारी मिली थी, जिनकी भी इस हादसे में मौत हो गई।

अन्य मृतकों की पहचान ज्योति यादव (भिंड) और भूरे प्रजापति (गोरमी, भिंड) के रूप में हुई है, जबकि एक शव की अभी पहचान नहीं हो सकी है।

झाड़ियों में जा घुसा ट्रक, चालक फरार

हादसे के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में जा घुसा। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

कोहरा और तेज रफ्तार बनी वजह

प्रारंभिक जांच में घना कोहरा और तेज रफ्तार हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है। घटना के बाद कुछ देर तक यातायात भी प्रभावित रहा। पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी है और मामले की जांच जारी है।

एक पल की लापरवाही, चार जिंदगियां खत्म…

यह हादसा एक बार फिर सवाल खड़ा करता है—कोहरे में तेज रफ्तार कब तक जान लेती रहेगी?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News