ग्वालियर- हैदराबाद घरेलू उड़ान रद्द, कम यात्रियों की वजह से लिया ये फैसला

7/29/2022 5:09:01 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर से हैदराबाद (gwalior-hyderabad flight cancelled) और ग्वालियर-हैदराबाद की फ्लाइट रद्द रहेंगी। एलाइंस एयर की 72 सीटर विमान में भोपाल से ग्वालियर 4 यात्री आए, जबकि ग्वालियर से भोपाल के लिए 3 यात्रियों ने उड़ान भरी। जून से इस फ्लाइट की शुरू हुई है। तभी से इस फ्लाइट में यात्री सफर कम रहे हैं। एलाइंस एयर (airlance) प्रबंधन का कहना है कि फ्लाइट अंचलवासियों को सुविधा के लिए चलाई जा रही है।

कम यात्री की वजह से रद्द करनी पड़ रही है फ्लाइट 

आज दोपहर की कोलकाता-ग्वालियर, ग्वालियर-कोलकाता, मुंबई-ग्वालियर, ग्वालियर-मुंबई, ग्वालियर-जम्मू, जम्मू-ग्वालियर, हैदराबाद-ग्वालियर और ग्वालियर हैदराबाद फ्लाइट रद्द है। कहा जा रहा है कि फ्लाइट रद्द होने का कारण पर्याप्त मात्रा में पैसेंजर नहीं मिलना है। इसके साथ ही अब यह भी कहा जा रहा है कि अगर ऐसे ही हालत, एक हफ्ते तक रहे तो भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर के बीच रहे, तो इसे भी रद्द किया जा सकता है। क्योंकि कल भोपल से 72 सीटर वाहन केवल 4 पैसेंजर लेकर आया था।   

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh