सफाई कर्मी के बेटे ने किया कमाल, कन्याकुमारी में आयोजित सब जूनियर खेल प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

4/5/2022 11:36:00 AM

ग्वालियर(अंकुर जैन): जब कहते हैं कि जिंदगी में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो परिस्थितियां कभी भी आपके आड़े नहीं आ सकती हैं, ऐसा ही कुछ कर दिखाया है ग्वालियर की 14 वर्षीय लक्ष्य कुमार ने। कहने को लक्ष्य कुमार के पिता रेलवे में  एक सफाई कर्मचारी हैं लेकिन लक्ष्य ने कन्याकुमारी में आयोजित 21वीं राष्ट्रीय सब जूनियर उसी खेल प्रतियोगिता में एक गोल्ड सहित तीन मेडल जीतने में सफलता हासिल की है। लक्ष्य कुमार के ग्वालियर लौटने पर कुमार का जोरदार स्वागत किया गया।



लक्ष्य कुमार के कोच  धर्मेंद्र नगेले का कहना है कि इस प्रतियोगिता में देश भर बच्चों ने हिस्सा लिया था। इसके साथ ही ग्वालियर से  भी छह खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गए थे लेकिन अकेले लक्ष्य कुमार ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में 3 मेडल जीतने में सफलता हासिल की है। वहीं लक्ष्य कुमार इस सफलता से खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। लक्ष्य कुमार का कहना है कि वह सुबह और शाम मिलाकर कुल 6 घंटे इसकी प्रैक्टिस करते हैं आने वाले समय में वह अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर ग्वालियर का नाम रोशन करना चाहते हैं। लक्ष्य कुमार का कहना है कि उनकी इस सफलता में उनके परिवार और प्रशिक्षकों का अहम रोल है।

meena

This news is Content Writer meena