रेल कर्मी के साथ दर्दनाक हादसा, ड्यूटी पर जाते समय ट्रेन की चपेट में आने से कटे दोनों पैर

Saturday, Jun 15, 2024-02:02 PM (IST)

ग्वालियर/डबरा (भरत रावत): ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। जहां  ट्रेन हादसे में सीटीआई राजेश द्विवेदी गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रेन की चपेट में आने से सीटीआई के दोनों पैर कट गए। वे रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से अपनी ड्यूटी पर जाने पहुंचे थे। इसी दौरान दर्दनाक हादसा हो गया।

सीटीआई राजेश ग्वालियर के रहने वाले हैं, उनकी पोस्टिंग झांसी स्टेशन पर कमर्शियल विभाग में हैं। वे ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचे थे। तभी ट्रेन नंबर 12642 की चपेट में आ गए और उनके दोनों पैर कट गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena