राहत भरी खबर, MP का ये जिला जल्द होगा कोरोना मुक्त!

2/12/2021 6:33:16 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): बीते 258 दिन से लगातार  ग्वालियर में  कोरोना के मरीज  मिल रहे थे, गुरुवार को ग्वालियर में कोरोना को लेकर राहत की बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर गुरुवार को कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया।

गुरुवार को 658 सैंपल की जांच की गई। इस दौरान सभी रिपोर्ट निगेटिव आई है। गौरतलब है कि 29 मई से लगातार ग्वालियर जिले में कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे थे। जिले में अब महज 41 एक्टिव केस रहे हैं। फिलहाल लोग अब भी कोरोना महामारी की गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं। वहीं, जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का काम भी तेज गति से चल रहा है।

पहले चरण में मेडिकल स्टाफ के बाद अब फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो चुका है, जिसमें कर्मी बड़े उत्साह से वैक्सीन लगवा रहे हैं। वहीं, कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shahil sharma

Recommended News

Related News