नगर निगम का तानाशाही रवैया, बेरोजगारी की कगार पर हाथ ठेला व्यापारी

8/5/2018 10:34:41 AM

उज्जैन : नगर निगम की ओर से शहर को हाथ ठेला मुक्त बनाने के लिए चलाई जा रही मुहिम से छोटे व्यापारी बेरोजगारी के कगार पर खड़े हो गए हैं। इसी को लेकर हाथ ठेला व्यापारियों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया।

दरअसल उज्जैन के फ्रीगंज क्षेत्र में नगर निगम की ओर से छोटे व्यापारियों को हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत निगम के कर्मचारी फ्रीगंज क्षेत्र में हाथ ठेला व्यापारियों पर कठोरता से कार्रवाई कर रहे हैं। जिसमें नगर निगम की टीम ना सिर्फ हाथ ठेला व्यापारियों के ठेले जब्त कर रही है बल्कि उनके ठेलों को जेसीबी से नष्ट भी किया जा रहा है। ऐसे में छोटे व्यापारी बेरोजगारी की कगार पर खड़ें हैं। जब लोगों ने इस कार्रवाई के बारे में जाना तो निगम अधिकारियों का कहना था कि इलाके को स्मार्ट बनाने के लिए ये किया जा रहा है। गुस्साए व्यापारियों ने निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और धरने पर बैठ गए। वहीं इन छोटे व्यापारियों के समर्थन में विश्व हिन्दू परिषद उतर आया है।

rehan

This news is rehan