हनीफ खान को मिला उत्कृष्ट वीएलई को पुरस्कार

3/31/2022 2:14:12 PM

शमशाबाद(धर्मेंद्र प्रजापति): देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय सीएससी वीएलई मिलन समारोह में नगर के सीएससी संचालक हनीफ़ खान मंसूरी को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की योजनाओं का लाभ नागरिकों को देने एवं एचडीएफसी बैंक की सेवाओं को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। देश के विभिन्न राज्यों से आये हुए सीएससी वीएलई के बीच कुल तीन वीएलई का चयन मंच के माध्यम से संचालित योजनाओं का ब्यौरा सीएससी एवं एचडीएफसी बैंक की राष्ट्रीय स्तरीय समिति के समक्ष रखने के लिए किया गया था। चयनित तीन वीएलई में मध्य प्रदेश से हनीफ़ खान मंसूरी, राजस्थान से किरण सैनी एवं उत्तर प्रदेश से महेंद्र यादव को उनके सेवा कार्यो के लिए यह अवसर प्रदान किया गया था। हनीफ़ खान मंसूरी ने सीएससी के एमडी दिनेश त्यागी, एचडीएफसी बैंक की कंट्री हैड स्मिता भगत के समक्ष मंच के माध्यम से अपने सेवा कार्यो एवं मैदानी स्तर पर वीएलई को आने वाली परेशानियों से अवगत कराया।

राष्ट्रीय स्तर पर मिले सम्मान का श्रेय हनीफ़ खान मंसूरी द्वारा सीएससी मध्य प्रदेश के स्टेट हैड कमलेश बंजरिया, स्पोक परसन करण मीणा, विदिशा जिला प्रबंधक निशांत शिवा एवं मोहम्मद जमीर, एचडीएफसी बैंक स्टेट हैड मनीष राजा, सीनियर एरिया हैड विवेक जैन, एरिया हैड प्रियंका सिंह चौहान, विदिशा ब्रांच मैनेजर मयूर गांधी को दिया है। हनीफ़ खान मंसूरी ने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को सीएससी के द्वारा नागरिकों तक पहुंचाया जाता है।



प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, ईश्रम कार्ड, टेली मेडिशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण साक्षरता अभियान, एचडीएफसी बैंक किसान खाता जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं उनके सीएससी केंद्र पर संचालित की जा रही हैं।हनीफ़ खान मंसूरी की इस सफलता पर सीएससी मध्य प्रदेश स्टेट हैड कमलेश बंजरिया सहित सभी इष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं दी हैं।

meena

This news is Content Writer meena