Hanuman Jayanti 2022: खेड़ापति मंदिर में भक्तों का लगा तांता, अपने इष्ट के दर्शन के लिए धूम में बारी का इंतजार कर रहे भक्त

Saturday, Apr 16, 2022-04:25 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण के कारण हर्षउल्लास के साथ मंदिरों में हनुमान जयंती 2022 (Hanuman Jayanti 2022) नहीं मनाई जा रही थी लेकिन इस साल हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के दिन खेड़ापति मंदिर में भक्त भगवान की पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं। यही कारण है कि हनुमान जयंती के अवसर पर सुबह से ही शहर के खेड़ापति हनुमान मंदिरों में भक्तों की खासी भीड़ दिख रही है। इसके साथ ही जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। वहीं शाम को चल समारोह भी निकाले जाएगा। लेकिन पिछले दिनों जिस तरीके से रामनवमी के दिन खरगोन में हिंसा हुई थी। उसके बाद पुलिस प्रशासन भी खासा अलर्ट है। यही कारण है कि मंदिरों के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। 
 

सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था

खेड़ापति न्यास के मुख्य पुजारी ओमप्रकाश व्यास ने बताया कि जिन इलाकों से चल समारोह निकलेगा, वहां रुट पहले ही तय कर दिए गए हैं और पुलिस भी वहां तैनात रहेगी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर किसी तरह की कोई अफवाह ना फैले, इसको लेकर भी साइबर सेल लगातार नजर बनाए हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News