हनुमान जन्मोत्सव की धूम,भोपाल में खटला पुरा हनुमान मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

Saturday, Apr 12, 2025-01:30 PM (IST)

भोपाल। (इजहार खान): देशभर में हनुमान जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जगह - जगह श्रद्धालु हनुमान मंदिर पहुंचकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर रहे हैं। ढाई सौ साल पुराने खटला पुरा हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं के सुबह से आने का सिलसिला शुरू हो गया है।

भक्तों का मंदिर में तांता लगा हुआ है। मान्यता है कि इस मंदिर में जो भी भक्त मनोकामना लेकर आते हैं वो पूर्ण होती है...शाम को भंडारे और आतिशबाजी के साथ हनुमान जयंती को धूम धाम के साथ मनाया जाता है।

PunjabKesariशास्त्रों के अनुसार, हनुमान जी का जन्म वानरराज केसरी और माता अंजना के घर चैत्र पूर्णिमा के दिन हुआ था..मान्यता है कि इस दिन विधिवत पूजा, व्रत और श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने से जीवन के सभी दुख-दर्द समाप्त हो जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News