कोरोना का कहर! ओरछा में नहीं लगेगा मकर संक्रांति का मेला, बंद रहेंगे रामराजा मंदिर के कपाट

1/11/2022 7:11:51 PM

निवाडी(कृष्णकांत बिरथरे): मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के ओरछा में स्थित विश्व प्रसिद्ध भगवान रामराजा सरकार मंदिर में दर्शनों को लेकर बडा निर्णय लिया है। कोरोना की तीसरी लहर के बीच रामराजा मंदिर में अब मकर संक्रांति और पुष्य नक्षत्र पर श्रद्धालुओं के लिए पूर्ण रूप से मंदिर को बंद करने का फैसला लिया है।

PunjabKesari

बता दें कि जनवरी की 14 और 15 तारीख को मकर संक्रांति पर्व है और 17 और 18 को पुष्य नक्षत्र है। इन दोनों ही पर्वों पर भगवान रामराजा सरकार के दर्शनों के लिए देश और आसपास के क्षेत्र से लाखों की संख्या में श्रद्धालु ओरछा पहुंचते हैं। इसी के मद्देनजर रामराजा सरकार मंदिर प्रबंधन ने यह फैसला लिया है। मंदिर श्रद्धालुओं के लिए तो पूर्ण रूप से बंद रहेगा लेकिन श्री राम राजा सरकार की पूजा अर्चना यथावत चलेगी रहेगी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News