हवाला कारोबारियों ने दीवार में छिपा रखे थे 70 लाख रुपए, STF ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार, देखिए Vi

8/4/2021 5:31:11 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर STF ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हवाला कारोबार का पर्दाफाश किया है। STF ने आरोपियों से 70 लाख रुपये जब्त किये। वहीं मौके से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। टीम ने फ्लैट से 3 नोट गिनने की मशीन, 9 मोबाइल फोन भी जब्त किये हैं। हवाला से जुड़े कारोबारियों ने फ्लैट के दीवार में एक गुप्त चेम्बर में इन रुपयों को छुपा रखा था।

इंदौर STF विभाग की टीम ने कल देर रात एक फ्लैट पर छापा मारकर वह से हवाला से जुड़े 7 कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। वहीं टीम ने उनके कब्जे से 70 लाख 10 हजार रुपये, 3 नोट गिनने की मशीन, 9 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। दरअसल STF को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जावरा कंपाउंड में नाकोड़ा काम्पलेक्स की तीसरी मंजिल पर बने फ्लैट में हवाला का कारोबार चल रहा था। सूचना मिलते ही STF की टीम ने मौके पर दबिश दी कॉफी सर्चिंग के बाद टीम हताश हो गई। फ्लेट में बानी एक दीवार में कुछ टीम को अजीब लगा। जहां चैक करने पर दीवार के अंदर एक गुप्त चेंबर नजर आया। जो एक स्पेशल स्केल से चेम्बर का दरवाजा खुलता है जिसे खोलने पर हवाला कारोबारियों ने गुप्त चेम्बर में 70 लाख 10 हजार रुपये छुपा रखे थे, जो टीम ने जब्त किए। वहीं मौके से 7 आरोपी सुरेश सोलंकी, राजेन्द्र, अजय , मेहुल, प्रसाद सिंह, दशरत, औऱ विजय को हिरासत में लिया है। सभी गुजरात के रहने वाले हैं और हवाला का कारोबार करते हैं। STF पुलिस को एक स्पेशल जैकेट भी मिला है। जिसमे रुपयों को छुपा कर रुपयों को इधर उधर ले जाया जाता था। फिलहाल ये रुपये किसके हैं, और इन हवाला कारोबारियों के तार कहां कहां जुड़े हैं इसका पता लगाया जा रहा है।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari