भिंड में अवैध खनन पर HC सख्त, 11 से ज्यादा विभागों को नोटिस भेजकर 4 सप्ताह में मांगा जवाब

2/21/2022 3:32:49 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के चंबल संभाग में अवैध उत्खनन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में अवैध उत्खनन के मामले को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में पिटीशन फाइल की गई है। जिसमें कहा गया है कि भिंड जिले की गोहद तहसील के ग्राम बरथरा में किसानों की जमीन को खनन माफियाओं ने खरीद लिया है। वहां से काली गिट्टी निकल रहे हैं। जिसके कारण आसपास के स्कूल, खेल मैदान और किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है।

HC कोर्ट ने जारी किया नोटिस

इसके साथ ही शासन को प्रति महीने 20 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो रहा है। जिसके बाद हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने राज्य शासन, भिंड कलेक्टर, एसपी भिंड और माइनिंग विभाग के साथ-साथ 11 विभागों को नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही नोटिस पर 4 सप्ताह में जवाब मांगा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News