खुद की कराई बदनामी, विभाग का डूबोया नाम, 50 हजार रुपये रिश्वत लेते धरा गया पंचायत सचिव

Thursday, Nov 13, 2025-04:55 PM (IST)

(बालाघाट): मध्यप्रदेश में रिश्वत लेकर विभागों को बदनाम करने का क्रम जारी है। अब ताजा मामला बालाघाट जिले से सामने आया है, जहां पर पंचायत सचिव को लोकायुक्त ने रंगे हाथों पैसे लेते दबोच लिया। जानकारी के मुताबिक पंचायत सचिव 1 लाख रिश्वत की मांग कर रहा था।

शिकायतकर्ता अंकुश चौकसे का कहना है कि पट्टा जमीन पर निर्माण करने के लिए ग्राम पंचायत उकवा में आवेदन दिया था। लेकिन ग्राम पंचायत सचिव ने निर्माण के वास्ते NOC देने के लिए 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। अंकुश ने इसकी शिकायत लोकायुक्त जबलपुर से की । इस शिकायत पर ही एक्शन हुआ है।

पहली किस्त की एवज मे 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए आरोपी पंचायत सचिव रंगे धरा गया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma