इंदौर में पुलिस का स्वास्थ्य के प्रति जागरूक अभियान, पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने साइकिलिंग में भाग लिया

2/27/2022 12:46:35 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): पुलिस का स्वास्थ्य के प्रति जागरूक अभियान शुरू हो गया है। राजवाड़ा से 150 साइकिलों पर पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने राजवाड़ा से सिरपुर तालाब तक 5 किलोमीटर साइकिलिंग की। इंदौर में पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद से पुलिस द्वारा लगातार अपराध और अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं अपराधियों को पकड़ने के साथ साथ पुलिस की सेहत को लेकर डीसीपी आरके सिंह काफी जोर दे रहे हैं। 

स्वास्थ्य पर ध्यान दें पुलिसकर्मी: डीसीपी

यहां डीसीपी आरके सिंह द्वारा पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ संबंधी एक जागरूकता के लिए, फिट पुलिस हिट पुलिस के अभियान की शुरूआत की गई। दरसअल यह आयोजन इंदौर के राजवाड़ा से 150 साइकिलों पर पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के राजवाड़ा से सिरपुर तालाब तक 5 किलोमीटर की साइकिलिंग कर स्वास्थ के प्रति जागरूक करते हुए निकले और आम जनता से अपील की है कि साइकिलिंग करें और स्वस्थ रहे। इस अभियान के माध्यम से डीसीपी आरके सिंह ने पुलिस कर्मियों को अपने स्वास्थ के प्रति जागरूक रहने के लिए भी आग्रह किया है। साथ ही उन्होंने संकेत दिए हैं कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News