MP के सीनियर IAS अफसर जे विजय कुमार कोरोना संक्रमित, दूसरी कंफर्म रिपोर्ट आना बाकी

4/3/2020 2:08:32 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश में अपने पैर पसार चुकी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने हेल्थ कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर और मध्य प्रदेश आयुष्मान भारत निरामयम सोसायटी के सीईओ को अपनी चपेट में लिया है। बताया जा रहा है कि उनकी पहली टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि सैंपल की दोबारा जांच के लिए भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है। आपकों बता दें कि विजय कुमार आयुष्मान भारत निरामयम सोसायटी के सीईओ और मप्र पब्लिक हेल्थ कोर्पोरेशन के महाप्रबंधक (एमडी) भी हैं। वे अपने विभाग में पीएस और कमिश्नर के बाद तीसरे नंबर के अफसर माने जाते हैं।

PunjabKesari

एम डी विजय कुमार 2011 बैच के आईएएस अफसर हैं। सूत्रों की माने तो वे एक सप्ताह पहले ही प्रदेश के बाहर यात्रा करके लौटे हैं। दो दिन पहले ही काम के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उनकी जांच में कोरोना वायरस के लक्षण मिले। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें गुरुवार देर रात जेपी अस्पताल आइसोलेट किया गया है साथ ही उनके संपर्क में आए स्टाफ को भी क्वारैंटाइन होने के लिए कहा गया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम का सारा जिम्मा स्वास्थ्य विभाग का ही है। इसी के चलते वे प्रदेश भर के सरकारी अस्पतालों में दवाओं और उपकरणों की आपूर्ति के लिए ड्रग और कन्ज्यूमेबल आयटम्स बनाने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ लगातार बैठकें कर रहे थे। आशंका है कि इसी दौरान वे किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आकर खुद संक्रमण का शिकार हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News