इंदौर में सेफ नहीं है स्वास्थ्य विभाग, 39 नए संक्रमित मरीजों में एक डॉक्टर भी शामिल

5/26/2020 11:38:31 AM

इंदौर(गौरव कंछल): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना का कहर जारी है। सोमवार को भी 39 नए केस सामने आए । इन संक्रमित मरीजों में एक डॉक्टर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। सोमवार को एमवायएच के निश्चेतना विभाग के एक डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उनकी ड्यूटी टीबी एंड चेस्ट विभाग में भी लगी थी, जहां पर कोरोना संदिग्धों को भी रखा जा रहा है। डॉक्टर के पॉजिटिव आने के बाद निश्चेतना विभाग से कुछ अन्य स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया है।



सोमवार को जारी हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को 756 सैंपलों की जांच हुई। जिनमें से नए 39 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही जिले में अब कुल संक्रमित 3103 हो चुके हैं। एक मरीज की मौत होने की पुष्टि हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या 117 हो चुकी है। आपको बता दें कि जिले में अब तक 30 हजार 877 सैंपलों की जांच हो चुकी है। 1484 मरीज अस्पताल से ठीक होकर घर लौट चुके हैं। 1502 एक्टिव मरीजों का इलाज अस्पताल में जारी है।

meena

This news is Edited By meena