कोरोना संकट में डॉक्टरों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा फैसला

5/22/2020 11:39:21 AM

भोपाल(इजहार हसन खान): कोरोना संकट में अहम भूमिका निभा रहे डॉक्टर्स को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बड़ा बयान दिया है। गृहमंत्री ने कहा है कि किसी भी डॉक्टर का रजिस्ट्रेशन कैंसिल नहीं होगा। आज आयुष विभाग के डॉक्टरों के प्रतिनिधि मंडल ने गृहमंत्री से उनके निवास पर मुलाकात की और इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान डॉ मनोज सोलंकी ने अपनी मुश्किलों का जिक्र करते हुए बताया कि उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है।



उन्होंने कहा कि हमें भी कंटेंटमेंट एरिया में काम कर रहे अन्य डॉक्टरों की तरह 60 हजार रुपए मानदेय मिलना चाहिए। साथ ही पीपीई किट पहनकर गर्मी में काम करने के बावजूद भी उनके साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है जबकि लगातार पीपीई किट पहनने से शरीर मे खुजली होने लगी है। उनसे आयुष विभाग द्वारा जबरन ड्यूटी करवाई जा रही है। इस पर मंत्री डॉ मिश्रा ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके साथ न्याय किया जाएगा और यह मुद्दा प्राथमिकता के तौर पर सीएम शिवराज सिंह के संज्ञान में लाएंगे। वही उन्होंने किसी भी डॉक्टर के रजिस्ट्रेशन ना कैंसिल होने की बात कही।

meena

This news is Edited By meena