तालाब में डूबे बच्चों के परिवारों से मिलने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, हर संभव मदद का दिया भरोसा

7/16/2019 5:02:25 PM

खंडवा(निशांत सिद्दकी): खंडवा में रविवार को इमलीपुरा स्थित शक्कर तालाब में तीन बच्चों की डूबने से मौत के बाद मंगलवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे। इस दौरान मंत्री सिलावट ने जमीन पर बैठकर पीड़ित परिवार से चर्चा की ओर उन्हें हर संभव मदद कराने का भरोसा दिलाया। मंत्री सिलावट ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम परिवार के साथ हैं और पूरी सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। उनकी हर संभव मदद की जाएगी। पूरी घटना मेरे संज्ञान में है जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

PunjabKesari

दरअसल, रविवार को इमलीपुरा स्थित शक्कर तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई थी। जिसको लेकर परिजनों न्यायिक जांच की मांग कर रहे है। मछली पालन करने के उद्देश्य से इस तालाब का गहरीकरण कराया गया था। तालाब के आसपास सुरक्षा के कोई इंतेज़ाम नहीं होने से तीन बच्चे इसमें डूब गए थे। पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे प्रभारी मंत्री से परिजनों ने हादसे की जांच के साथ ही तालाब में किये गए गड्डे वापस भरे जाने की मांग की।

PunjabKesari

मामले की जांच को लेकर उन्होंने कहा इसका नतीजा जल्द ही देखने को मिलेगा। प्रभारी मंत्री सिलावट ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद देने की बात भी कही। मंत्री सिलावट के साथ बुरहानपुर निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह और मांधाता विधायक नारायण पटेल भी पीड़ित परिवार से मिले।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News