कोरोना वैक्सीनेशन के 24 घंटे के बाद आया था हार्ट अटैक, स्वास्थ्य कर्मी की मौत से उठा पर्दा

2/25/2021 6:12:08 PM

बड़वानी (संदीप कुशवाहा): मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में CMHO कार्यालय में पदस्थ क्लर्क रजनी सेन की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि रजनी सेन की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई। दरअसल 2 दिन पहले ही रजनी को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया था, जिसके 24 घंटे के अंदर रजनी की मौत हो गई। वहीं वैक्सीन लगने के बाद मौत होने से जिला अस्पताल में हड़कंप का माहौल था।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Barwani, corona vaccine, corona, death, heart attack

दरअसल परसों देर रात 60 वर्षीय रजनी सेन की तबियत खराब होने के बाद उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी। रजनी ने तबियत खराब होने के पहले ही दिन में कोरोना का दूसरा डोज लिया था। जिसके बाद शाम को तबियत खराब हुई और उपचार के दौरान रात में मौत हो गई। हालांकि सीएमएचओ डॉ अनिता सिंगारे ने पुष्टि की है, कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हो गया है की रजनी की मौत हार्ट अटैक से हुई है। अभी तक हम कोविड टीकाकरण की बात करें तो पूरे भारत देश में 1.21 करोड़ मध्यप्रदेश में 5.8 लाख इंदौर संभाग में 1.21 लाख वहीं बड़वानी जिले में 34 सेसन साइट पर अभी तक 10 हजार कर्मचारियों को टीका लग चुका है, और कोरोना का टीका लगने से अभी तक कोई गम्भीर घटना, विकलांगता या कोई भी मृत्यु अभी तक नही हुई हैं। जिला इकाई कमेटी की कल मीटिंग रखी गई थी। जिसमें समस्त दस्तावेजों का परीक्षण किया गया था। जिसमें ये पाया गया कि कर्मचारी की मृत्यु हार्ड अटैक से हुई है। इसमें कोविड वेक्सिनेशन से कोई सम्बंध नही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News