MP में कड़कड़ाती ठंड का कहर, पारा लुढ़कर पहुंचा 9 के पास

12/29/2019 10:49:46 AM

भोपाल(इज़हार हसन खान): मध्यप्रदेश में कडाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश के सारे इलाके शीत लहर की चपेट में है। कई जिलों में तापमान लगातार गिर रहा है। उत्तरी इलाकों से लगातार आ रही बर्फीली हवाओं से प्रदेश में ठिठुरन बढ़ रही है और कई जगहों पर फसलों पर बर्फ़ जम गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के मैदानी इलाकों में सबसे ज्यादा ठंड टीकमगढ़ में है।



इसके अलावा उमरिया में भी न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री रहा। वहीं प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में तापमान 1.2 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के सभी जिलों में तापमान 9 डिग्री से कम भी चल रहा है। ठंड की वजह से प्रदेश के छतरपुर और ग्वालियर ज़िले में तीन लोगों की मौत होने की खबर मिल रही हैं हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।


देखें कहा कितना रहा तापमान
भोपाल 5.3, जबलपुर 4.4, खजुराहो 4.0, सीधी 3.2, सतना 5.2, रीवा 4.6, टीकमगढ़ 1.5, गवलियर 4.3, गुना 5.2, शाजापुर 5.0, राजगढ़ 5.5, उज्जैन 5.0, रतलाम 5.2, सागर 4.0, रायसेन 3.2, दमोह 2.5, नौगांव 3.1, इंदौर 6.6, होशंगाबाद 8.4, बैतूल 2.8, पचमढ़ी 1.2, खरगोन 3.7, धार 5.2, उमरिया 1.9, सिवनी 5.0, मलाजखंड 2.7, नरसिंहपुर 7.4, दतिया 3.3, श्योपुरकलां 3.4, छिंदवाड़ा 4.8, शिवपुरी 5.0 और खण्डवा 7.0

यहां रहा कोल्ड डे
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिकों के अनुसार शुक्रवार को मध्य प्रदेश के कई शहरों में कोल्ड डे रहा। श्योपुरकलां, खजुराहो, ग्वालियर, नौगांव, उज्जैन, सतना, रीवा, सीधी में सीवियर कोल्ड डे रहा, तो वहीं इंदौर, मलाजखंड, नरसिंहपुर, सिवनी, जबलपुर, भोपाल, राजगढ़, बैतूल, सागर, दमोह, रायसेन, धार और छिंदवाड़ा में कोल्ड डे रहा।

meena

This news is Edited By meena