MP में मौसम विभाग का अलर्ट, आने वाले 24 घंटों में हो सकती है भारी बारिश

8/14/2019 5:09:35 PM

भोपाल: लगातार हो रही तेज बारिश से पूरा मध्य प्रदेश तर-बतर है। नदी नाले उफान पर हैं। कई लोगों के पानी में बह जाने की खबरे आई हैं। गांवों का शहरों से संपर्क टूट गया है। जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आवाजाही बंद पड़ी है। लोग परेशान हो गए हैं। वहीं मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, फिलहाल बारिश के थमने के आसार बिल्कुल नहीं हैं इसके उल्ट आने वाले 24 घंटों के लिए तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। 

PunjabKesari

भोपाल का बड़ा तालाब लबालब भरा
राजधानी का बड़ा तालाब हफ्ते भर में लबालब भर गया है। तालाब के फुल टैंक लेबल 1666.80 फ़ीट पर पहुंचते ही भदभदा डैम के गेट खोल दिए गए। शहर के केरवा डैम का जल स्तर भी 509.93 मीटर पर पहुंच गया। भोपाल में हो रही तेज बारिश से शहर भर में जगह-जगह जलभराव है। सड़कों पर जगह-जगह बड़े गढ्ढे हो गए हैं जो जानलेवा साबित हो रहे हैं। निचले इलाकों में पानी भर गया है।

PunjabKesari

भारी बारिश का अलर्ट
प्रदेश में आने वाले दो दिन तक सागर दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, रीवा, सतना, सीधी, होशंगाबाद, हरदा, देवास सहित 28 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है।

PunjabKesari

अशोकनगर में डैम के 6 गेट खुले
अशोक नगर में भारी बारिश के बाद लक्ष्मी बाई जलाशय राजघाट बांध के 16 गेट खोल दिए गए हैं। बारिश के कारण पानी पुल के 7 फुट ऊपर से बह रहा है। यहां बसें और अन्य वाहन पानी फंस गए हैं।

PunjabKesari

सतना में भी बारिश
बारिश के लिए तरस रहे सतना में भी मानसून मेहरबान हुआ। पूरे इलाके में ऐसी जोरदार बारिश हुई कि शहर की सड़कें जलमग्न हो गई। 14 घंटे लगातार हुई बारिश से जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया.।सड़कें दरिया बन गयीं हैं जिसमें वाहन तैरते नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

डिंडौरी-उफान पर नर्मदा
डिंडौरी जिला मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों में रात से ज़ोरदार बारिश हो रही है। नर्मदा सहित अन्य नदी नालों का तेजी से जलस्तर बढ़ रहा है।नर्मदा तट स्थित कई मंदिर डूब गए हैं और कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।

PunjabKesari

पानी-पानी हुआ बैतूल
बैतूल ज़िले में 24 घंटे से हो रही झमाझम बारिश के कारण नदियां और पहाड़ी क्षेत्रों में नदी नाले उफान पर हैं। कई इलाकों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। निवारी गांव में एक युवक बाइक सहित नाले में बह गया। जिला प्रशासन ने पूरे जिले में अलर्ट जारी किया है और महकमे को मुस्तैद रहने की सख्त हिदायत दी है। भैंसदेही, भीमपुर और घोड़ाडोंगरी ब्लॉक बारिश को लेकर संवेदनशील क्षेत्र हैं, वहां विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News