MP में मौसम विभाग का अलर्ट, आने वाले 24 घंटों में हो सकती है भारी बारिश

8/14/2019 5:09:35 PM

भोपाल: लगातार हो रही तेज बारिश से पूरा मध्य प्रदेश तर-बतर है। नदी नाले उफान पर हैं। कई लोगों के पानी में बह जाने की खबरे आई हैं। गांवों का शहरों से संपर्क टूट गया है। जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आवाजाही बंद पड़ी है। लोग परेशान हो गए हैं। वहीं मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, फिलहाल बारिश के थमने के आसार बिल्कुल नहीं हैं इसके उल्ट आने वाले 24 घंटों के लिए तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। 



भोपाल का बड़ा तालाब लबालब भरा
राजधानी का बड़ा तालाब हफ्ते भर में लबालब भर गया है। तालाब के फुल टैंक लेबल 1666.80 फ़ीट पर पहुंचते ही भदभदा डैम के गेट खोल दिए गए। शहर के केरवा डैम का जल स्तर भी 509.93 मीटर पर पहुंच गया। भोपाल में हो रही तेज बारिश से शहर भर में जगह-जगह जलभराव है। सड़कों पर जगह-जगह बड़े गढ्ढे हो गए हैं जो जानलेवा साबित हो रहे हैं। निचले इलाकों में पानी भर गया है।



भारी बारिश का अलर्ट
प्रदेश में आने वाले दो दिन तक सागर दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, रीवा, सतना, सीधी, होशंगाबाद, हरदा, देवास सहित 28 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है।



अशोकनगर में डैम के 6 गेट खुले
अशोक नगर में भारी बारिश के बाद लक्ष्मी बाई जलाशय राजघाट बांध के 16 गेट खोल दिए गए हैं। बारिश के कारण पानी पुल के 7 फुट ऊपर से बह रहा है। यहां बसें और अन्य वाहन पानी फंस गए हैं।



सतना में भी बारिश
बारिश के लिए तरस रहे सतना में भी मानसून मेहरबान हुआ। पूरे इलाके में ऐसी जोरदार बारिश हुई कि शहर की सड़कें जलमग्न हो गई। 14 घंटे लगातार हुई बारिश से जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया.।सड़कें दरिया बन गयीं हैं जिसमें वाहन तैरते नजर आ रहे हैं।



डिंडौरी-उफान पर नर्मदा
डिंडौरी जिला मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों में रात से ज़ोरदार बारिश हो रही है। नर्मदा सहित अन्य नदी नालों का तेजी से जलस्तर बढ़ रहा है।नर्मदा तट स्थित कई मंदिर डूब गए हैं और कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।



पानी-पानी हुआ बैतूल
बैतूल ज़िले में 24 घंटे से हो रही झमाझम बारिश के कारण नदियां और पहाड़ी क्षेत्रों में नदी नाले उफान पर हैं। कई इलाकों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। निवारी गांव में एक युवक बाइक सहित नाले में बह गया। जिला प्रशासन ने पूरे जिले में अलर्ट जारी किया है और महकमे को मुस्तैद रहने की सख्त हिदायत दी है। भैंसदेही, भीमपुर और घोड़ाडोंगरी ब्लॉक बारिश को लेकर संवेदनशील क्षेत्र हैं, वहां विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं।


 

meena

This news is Edited By meena