MP के 18 जिलों में भारी बारिश के आसार, रेड अलर्ट जारी

7/1/2022 1:11:14 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में मानसून पहुंच चुका है। प्रदेश के कई जिलों में पिछले दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। कई जिलों से आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत भी हुई है। जबलपुर में पिछले 24 घंटे से बारिश हो रही है। भोपाल में भी बादल छाए हुए हैं। राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका है। इस बरसात से भीषण गर्मी से राहत मिली है।

कई जिलों में रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। जिसे लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। उनमें शहडोल, डिंडोरी, छतरपुर, निवाड़ी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, भिंड, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना और दतिया शामिल है।

meena

This news is Content Writer meena