भोपाल में तेज बारिश ने रोकी हवाई यात्रा, खराब मौसम के कारण कई फ्लाइट्स डाइवर्ट

7/11/2022 2:10:52 PM

भोपाल(प्रतुल पाराशर): भोपाल में लगातार हो रही बारिश ने कोहराम मचा दिया है। पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नीचले इलाकों में घरों, सड़कों और पेट्रोल पंपों और मंदिरों में पानी भर गया है। वहीं तेज बारिश ने हवाई सफर भी रोक दिया है। खराब मौसम के कारण भोपाल से हवाई यात्रा करने यात्री राजा भोज एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे हैं।

तेज बारिश के कारण भोपाल आने वाली फ्लाइट डाइवर्ट की गई है। एयर इंडिया की ai633,,ai 435 और इंडिगो  की फ्लाइट भी डाइवर्ट कर दी गई है। खराब मौसम के कारण भोपाल एयरपोर्ट के आसमान के चक्कर लगाने के बाद फ्लाइट को इंदौर एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। एयर इंडिया की ai633  मुंबई से भोपाल आती है, वहीं ai435 दिल्ली से भोपाल आती है। सुबह इंडिगो फ्लाइट हैदराबाद से पहुंचती है। तेज बारिश के कारण दोनों एयरलाइंस की फ्लाइट को इंदौर डाइवर्ट किया गया है। तीनों फ्लाइट सुबह 7 से 8 बजे तक भोपाल आती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News