heavy rain in khargone: आसमान से बरस रही आफत से लबालब हुआ खगरोन, कलेक्टर ने जारी किए दिशा निर्देश

7/19/2022 1:49:18 PM

खरगोन (ओम रामनेकर): आदिवासी अंचल (tribal division) के भगवानपुरा क्षेत्र में पहाड़ी इलाकों पर लगातार हो रही बारिश से कुंदा और गौमुख नदी सहित नदी नाले उफान पर है। दो दिन से हो रही जोरदार बारिश के चलते प्राचीन ऐतिहासिक सिरवेल का प्रसिद्ध झरने में बारिश का रौद्र रूप दिखाई दे रहा है। सिरवेल स्थित महादेव मंदिर (mahadev temple) और झरने को देखने दूर दूर से पर्यटक (tourist) पहुंचते हैं।

कलेक्टर ने जारी किए विशेष दिशा निर्देश 

महाराष्ट्र के सीमावर्ती इलाकों के चलते पर्यटकों का आकर्षण का केन्द्र सिरवेल रहता है। फिलहाल झरने के दोनों छोर पर बाढ़ जैसे ही हालात है। इधर लगातार बारिश से देजला देवडा डेम (dejla devda dam) 72 फीसदी पानी से भर गया। खरगोन शहर (khargone city) में देजला देवडा बांध (dejla devda dam) से ही पानी सप्लाई (water supply) होता है। लगातार बारिश (rain in khargone) के चलते कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने आमजन से पानी भरे इलाके विशेषकर नदी नाले और पुल पुलिया पानी पर जान जोखिम में डालकर पार नहीं करने की अपील की है।

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh