मानसून की शुरुआत ने दिखाया आफत का ट्रेलर

7/5/2019 12:50:06 PM

भोपाल: इस वक्त पूरे प्रदेश में मानसून का कहर जारी है। गुरुवार को लगातार छठवें दिन प्रदेश के लगभग 80% हिस्सों में तेज बारिश हुई। इस बीच सबसे ज्यादा बारिश दमोह में 18 CM दर्ज की गई। जिले में खर्राघाट पुल डूब जाने से जबलपुर से संपर्क टूट गया और 20 गांवों के आने-जाने का रास्ता भी बंद हो गया। दमोह के अलावा मंदसौर में भी बीते 24 घंटे में 3.3 इंच बारिश हुई है।



मध्यप्रदेश के तमाम जिलों जैसे सागर, शिवपुरी, इंदौर समेत कई हिस्सों में यही स्थिति बनी हुई है। शिवपुरी जिल में बीते 48 घंटों में अब तक कुल 107 MM बारिश हो चुकी है। वहीं चंबल में हनुमान पाला डैम ओवरफ्लो हो गया है। बीते वर्ष के मुकाबले यहां पर जुलाई तक कुल 15.6 इंच बारिश हो चुकी है।



बता दें कि मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश की राजधानी भोपाल, राजगढ़ समेत कई शहरों में दो तीन दिन तक ऐसी ही बारिश की संभावना है।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar