MP में आने वाले 24 घंटों में हो सकती है भारी बारिश, कई जिलों में अलर्ट

8/22/2019 10:57:57 AM

भोपाल: मध्य प्रदेश एक बार फिर से भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम सक्रिय हुआ है। जिसके चलते अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। 24 घंटों के दौरान मानसून राज्य के पूर्वी हिस्से के रीवा ,सागर, शहडोल, जबलपुर और होशंगाबाद संभागों के अधिकतर जिलों में सक्रिय रहा। इसके चलते यहां के अधिकतर जिलों में वर्षा हुई।



मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 48 घंटों के दौरान रीवा, सतना, सीधी, पन्ना, कटनी, सागर, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर और बालाघाट में अतिवृष्टि होने का अनुमान लगाया गया है। इसके अलावा होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, अनूपपुर, डिंडोरी, उमरिया, शहडोल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा और सीहोर में भी कहीं कहीं भारी वर्षा की संभावना है। राज्य के अन्य जिलों में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।



गौरतलब है कि प्रदेश में पहले से ही नदी और नाले उफान पर हैं। जबलपुर के बरगी, खंडवा के इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर, मंदसौर के रेतम बेराज, होशंगाबाद के तवा बांध सहित कई अन्य बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है। 

meena

This news is Edited By meena